
Wednesday, March 25, 2015
Sunday, March 8, 2015
तम से घिरे अमावस में अब

मौसम भी है बदल गया
योग्यतम की अतिजीविता
का शिकार माँ का लाल हो गया
स्वाइन फ्लू कहर बनकर
जिन की खुशियों पर छा गया
क्या होली क्या दिवाली
क्या मायने हैं शेष जीवन के
उनको ढांढस कौन बँधायेगा ?
तम से घिरे अमावस में अब
चाँद कहाँ से आएगा ?
मन्दसौर के २३ वर्षीय युवा इंजीनियर आशुतोष के असमय निधन पर अश्रुभरी श्रद्धांजलि ---भगवान उसकी आत्मा को शांति दे और उसके परिवार वालों को दुःख सहने की शक्ति ।
Subscribe to:
Posts (Atom)